अगर आप भी ढूंढ रहे है की 10th ke baad baccho ko kaun sa subject lena chahiye? या फिर 10th ke baad mujhe kaun sa subject lena chahiye? तो इस आर्टिक्ल को लास्ट तक जरूर पढ़ना आपके सारे doubts clear हो जायेगा।
10th के बाद अक्सर सारे students के लिए एक गंभीर situation होता है जहा आपको एक important निर्णय लेना पड़ता है। और इसके साथ साथ mind में बहुत सारे सवाल भी होते है की 10th ke baad konsa subject lena chahiye? , ऐसा कौन सब्जेक्ट लू जिससे मेरा करियर सेट हो जाये। इसी प्रकार का बहुत सारे सवाल आपके भी mind में आते होंगे। तो दोस्तों tension लेने की जरूरत नहीं है। हम आपकी मदद करेंगे। बस आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ना।
Importance of selecting the right stream.
आइये सबसे पहले जानते है की सही subject को select करना आपके लिए क्यों जरुरी है। 10th करने के बाद आपके जैसे सारे के सारे बच्चो को इस phase से गुजरना पड़ता है। Subject selection एक imprtant task है जो आपके career को shape देता है की 10th के बाद आपका future कैसा होगा? आप कौन सा काम करोगे? वगेरा – वगेरा। एक गलत निर्णय आपके पढ़ाई से पूरा का पूरा रूचि ही खत्म कर सकता है क्योकि अगर आपको प्यार है कंप्यूटर से और आप मेडिकल वाला सब्जेक्ट सेलेक्ट करोगे तो जाहिर सी बात है की आप जल्दी बोर हो जाओगे या फिर आपका performace अच्छा नहीं होगा।
Key Reasons Why Stream Selection Matters
- Career Opportunities: हर एक subject के हिसाब से आपका job अलग अलग होता है। जैसे अगर आप commerce लेते हो तो आप CA बन सकते हो। अगर आप maths लेते हो तो engineer बन सकते हो। अगर आप biology लेते हो तो डॉक्टर बन सकते हो। सामान्य शब्दों में बोलू तो आपका subject ही बताता है की आप फ्यूचर में क्या करने वाले हो।
- Job Satisfaction: अगर आप एक गलत subject select करते हो आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से तो आपका काम करने का मन नहीं करेगा और आप जल्दी बोर हो सकते हो। आपको आपका जॉब पसंद नहीं आएगा।
- Time and Resources Saving: एक गलत सब्जेक्ट सेलेक्ट करना आपके लिए time consuming हो सकता है जो सिफत आपका टाइम बस बरबाद करेगा क्योकि इससे तो आपका future नहीं बनने वाला है।
10th ke baad baccho ko kaun sa subject lena chahiye?(10th के बाद बच्चों को कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?)
बहुत सारे parent मेरे से ये पूछते है कि 10th ke baad baccho ko kaun sa subject lena chahiye? तो मै उनको कुछ इस प्रकार से सलाह देता हु। आइये इसको समझने का प्रयास करते है।
अक्सर 10th के बाद हर student के पास मुख्य रूप से 3 subject select करने को होता है Science, Commerce, और Arts/Humanities और हर एक का अपना एक sector है जॉब मिलने का।
- Science (PCB, PCM, PCMB): आप science लेना चाहते हो तो आपके पास ये ऑप्शन है।
- PCB(Physics, Chemistry, Biology): अगर आप medical के field में जाना चाहते हो तो आपको ये सब्जेक्ट लेना चाहिए।
- PCM (Physics, Chemistry, Mathematics): अगर आप engineering या technical field में जाना चाहते हो तो आपको PCM लेना चाहिए।
- PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics, Biology): अगर आप additional लेना चाहते हो मतलब एक साथ दो सब्जेक्ट लेना चाहते हो तो आपको ये subject लेना चाहिए।
- Commerce: यह उन लोगो के लिए है जो business करना चाहते है जिनको finance, accounting, और management fields में इंट्रेस्ट है। इसके अंतर्गत आप ये subject पढ़ रहे होंगे:
- Accountancy
- Business Studies
- Economics
- Mathematics (optional)
- इसमें आपके लिए कुछ career option Chartered Accountant (CA), Financial Analyst, Entrepreneur, MBA
- Arts/Humanities: यह उन students के लिए है जिनको creativity, social sciences, aur humanity-related field में अपना career बनाना है। इसके अंतर्गत आप ये subject पढ़ रहे होंगे।
- History
- Political Science
- Sociology
- Psychology
- Literature
- Career Option: Civil Services (IAS, IPS), Writer, Journalist, Lawyer, Designer, Psychologist, Social Worker
- Vocational Courses as an Option
- Graphic Designing
- Web Development
- Hotel Management
- Fashion Designing
- IT and Computer Applications
मै आशा करता हूँ की आपको आपके सवाल 10th ke baad baccho ko kaun sa subject lena chahiye? का जवाब मिल गया होगा। आइये अब इस artile में आगे बढ़ते है।
How to Decide the Best Stream?
इतना सब जानने के बाद आपके mind में आ रहा होगा की कौन सा course best है यह कैसे decide करे? आइये अब हम इसको समझने का प्रयास करते है।
- सबसे पहला intrest को पहचाने।
- अगर आपके intrest के हिसाब से आपको future में काम मिल सकता है तो आगे बढे।
- Aptitude Test और Career Counseling का help ले सकते है।
- आप अपने Parents या फिर अपने teacher से help ले सकते है।
- आपके पास internet है आप चाहे तो इसका उपयोग कर सकते है।
- अपने friends के बातो में न आये मतलब वो जो कर रहा है वो मै भी करूँगा ऐसा बिलकुल भी न सोचे क्योकि सबका अलग अलग सोच होता है।
- आपके द्वारा select किया हुआ course/subject आपके interests, strengths, और future aspirations ka combination होना चाहिए।
10th ke baad kon kon se subject hote hai?
आइये अब बात करते है आपके career option के बारे में :
Science Stresm
Subject | Role |
---|---|
Medical Field (PCB) | ✅Doctor (MBBS, BDS, BHMS) ✅Biotechnologist ✅Pharmacist ✅Veterinary Doctor ✅Microbiologist |
Non-Medical Field (PCM) | ✅Engineer (Mechanical, Civil, Computer Science, etc.) ✅Data Scientist ✅Architect ✅Pilot ✅Astronomer |
PCMB | ✅Medical aur Engineering dono fields ke career options available. ✅Research Scientist |
Commerce Stream
Sector | Roles |
---|---|
Finance and Accounting | ✅Chartered Accountant (CA) ✅Cost and Management Accountant (CMA) ✅Financial Analyst ✅Tax Consultant |
Business and Management | ✅MBA (Marketing, HR, Finance) ✅Entrepreneur ✅Business Analyst ✅Company Secretary (CS) |
Other Opportunities | ✅Banking Sector Jobs ✅Stock Market Trader/Investor ✅E-Commerce Specialist |
Arts/Humanities Stream
Sector | Roles |
---|---|
Government Services | ✅Civil Services (IAS, IPS, IFS) ✅Defense Services (via NDA/UPSC exams) |
Creative Fields | ✅Writer/Author ✅Journalist ✅Fashion Designer ✅Graphic Designer |
Social Sciences | ✅Psychologist ✅Sociologist ✅Historian ✅Social Worker |
Emerging Careers in Arts | ✅UI/UX Designer ✅Film and Media Production ✅Cultural Anthropologist |
FAQs
10th ke baad baccho ko kaun sa subject lena chahiye?
Science
- PCB (Physics, Chemistry, Biology)
- PCM (Physics, Chemistry, Mathematics)
- PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics, Biology)
Commerce
- Accountancy
- Business Studies
- Economics
- Mathematics (optional)
Arts/Humanities
- History
- Political Science
- Sociology
- Psychology
- Literature
Can a student switch streams later?
Yes
दसवीं के बाद सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
Maths, science, art अब ये आपके intrest पे depend करता है की आपको कौन सा subject लेना है।
सबसे कठिन सब्जेक्ट कौन सा है?
कोई भी विषय कठिन नहीं होता है। कठिन तब बनता है जब आप उस पर ध्यान नहीं देते हो।
सबसे कठिन डिग्री कौन सी है?
जैसे की हमने पहले ही बोला कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता है। कठिन तब बनता है जब आप उस पर ध्यान नहीं देते हो।