नमस्कार दोस्तों! इस लेख में हम 12th ke baad bank manager kaise bane salary के बारे में पढ़ेंगे और इससे सम्बंधित सारे सवालों का भी जवाब देंगे।
Bnak Manager Kya Hai ?
किसी भी बैंक शाखा के प्रमुख को Bnak Manager कहते है। बैंक में होने वाले सारे गतिविधियों को मैनेज करता है और बैंक के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है।
Bnak Manager Kya Kam Karta Hai ?
Bnak Manager के कार्य और जिम्मेदारीयाँ इस प्रकार हैं:
- बैंक की शाखा का प्रबंधन: Bnak Manager बैंक की शाखा में हो रहे सारे कार्य को मैनेज करते है , जैसे कर्मचारियों की देखरेख, ग्राहकों की सेवा, और बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।
- ऋण प्रदान करना: Bnak Manager बैंक के loan देने के कार्य को manage है। वह ग्राहकों को loan प्रदान करने के लिए आवेदनों की जांच करते है और loan देने के निर्णय लेते है।
- जमा स्वीकार करना: Bnak Manager ग्राहकों से जमा स्वीकार करता है अर्थात ग्राहक जब पैसा जमा करने आता है तो उनके पैसे को उनके account में डालने का permission देते है और बैंक में जितने भी पैसा जमा होते है उसको manage करने का काम करते है।
- बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना: Bnak Manager बैंक की विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे कि चेक क्लियरिंग, पैसा निकलना, पैसे जमा करना और विदेशी पैसे का लेन-देन को manage करते है।
- ग्राहक सेवा प्रदान करना: Bnak Manager ग्राहकों की जो भी समस्याएं होती है उनको हल करते है और उन्हें बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
Bank Manager Qualification (बैंक मैनेजर बनने के लिए आवश्यक योग्यता)
बैंक मैनेजर बनने के लिए आवश्यक योग्यता कुछ इस प्रकार है:
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
- 12th पास करना होगा जिमसे आपका mark 50-60% तक तो होना ही चाहिए। अगर आपके Bank Manager बनना है तो हम suggest करेंगे की आपको commerce जैसे सब्जेक्ट से 12th पास करना चाहिए। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
- Bank Manager बनने के लिए स्नातक की डिग्री होना ही चाहिए। इसके लिए आपको B.Com (बॅचलर ऑफ कॉमर्स), BBA (बॅचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) या फिर बैंकिंग से सम्बंधित कोई भी सब्जेक्ट में कॉलेज करना होगा। ध्यान रहे इसमें आपका मार्क first division के अंदर ही आये।
- किसी अच्छे महाविधायलय से MBA (फाइनेंस), M.Com भी कर सकते हो।
- आप चाहे तो JAIIB (Junior Associate of the Indian Institute of Bankers), CAIIB (Certified Associate of the Indian Institute of Bankers), डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, सीए (Chartered Accountant), सीएस (Company Secretary), या CFA (Chartered Financial Analyst) जैसे कोर्स को भी कर सकते है।
- आपके में Leadership, Communication Skills, Financial Management, Problem-Solving, Customer Service जैसी skill में माहिर होना होगा।
- आपको Physical and Mental Fit होना होगा।
Bank Manager Age Limit (आयु सीमा)
Bank Manager बनने के लिए आपका age 18 साल से 55 साल के बिच होना चाहिए।
Bank Manager Salary कितनी होती है?
Bank Manager की salary भिन्न कारको पर निर्भर करता है। जैसे अनुभव, पोस्टिंग एरिया, पद आदि। भारत के एक Bank Manager की औसत salary लगभग 63250 के आसपास होता है।
Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare?
Bank Me Job Ke Liye Course:
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बैचलर ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (BBI)
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBBF)
- CFP (Certified Financial Planner)
- CAIIB (Certified Associate of Indian Institute of Bankers)
- Master of Business Administration (MBA), Finance specialization
- Master of Commerce (M.Com.)
- Postgraduate Diploma in Banking and Finance (PGDBF)
- Certified Associate of the Indian Institute of Bankers (CAIIB)
- Certified Financial Planner (CFP)
- Certified Treasury Professional (CTP)
- Certified Risk Manager (CRM)
- Certified Public Accountant (CPA)
List of banking courses after 12th
12th के बाद आप ये सारे कोर्स को कर सकते है:
- Bachelor of Commerce (B.Com.)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Banking and Finance (BBF)
- Bachelor of Management Studies (BMS)
- Bachelor of Economics
- Certified Financial Planner (CFP)
- Certified Treasury Professional (CTP)
- Certified Risk Manager (CRM)
- Certified Public Accountant (CPA)
Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare
ऊपर बताये गए कोर्स को देखे।
SBI Bank Manager Salary
SBI Bank Manager की Salary 10-15 लाख पर साल के आसपास होता है।
ICICI Bank Manager Salary
ICICI Bank Manager की Salary 10-15 लाख पर साल के आसपास होता है।
HDFC Bank Manager Salary
HDFC Bank Manager की Salary 10-15 लाख पर साल के आसपास होता है।
12th ke baad bank manager kaise bane salary
इसके लिए आपको निचे दिए गए बातो को ध्यान देना होगा:
- सबसे पहले अच्छे मार्क से 12वी पास करें।
- किसी अच्छे कोर्स का चयन करो।
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा करें
- अपना स्किल पर काम करो जैसे Quantitative Skills, Communication Skills, Computer Skills आदि।
- आपको IBPS PO, SBI PO जैसे exams का तैयारी करना होगा।
- Internship और parttime job करो।
हम आशा करते है की आपको आपके सवाल 12th ke baad bank manager kaise bane salary का जवाब मिल गया होगा।
इसे भी पढ़े:
- How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?)
- 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? Explained Roadmap 2025
- Managing Director banne ke liye kya karna padta hai? full information
- 12th ke baad bank manager kaise bane salary
- 12th ke baad dsp kaise bane in detailed