नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम बात करेंगे Managing Director banne ke liye kya karna padta hai और इसके साथ साथ इससे सम्बंधित सारे सवालों का जवाब दे रहे होंगे।
Managing Director kaun hote hai? (मैनेजिंग डायरेक्टर कौन होते हैं?)
Managing Director किसी भी कंपनी के मुख्य मैनेजर होता है। Managing Director कंपनी के रोजाना के कार्य को अच्छे तरीके से पूरा कराने का कार्य करते है। ये कंपनी के सारे department (विभागों) का देख रेख करते है की कंपनी का सारा काम सही ढंग से हो रहा है या नहीं। ये CEO, चीफ ऑपरेटिंग अफसर, चीफ टेक्निकल अफसर, चीफ फाइनेंशियल अफसर जैसे लोगो के निचे काम करते है। इनका मुख्य उद्देश्य कंपनी को आगे बढ़ाना होता है।
Managing Director Kyo Bane?
अगर आपको कठिन परिस्थिति में भी स्थिति से लड़ने का साहस है, आपके में लोगो को lead करने की quality है तो आपको Managing Director जरूर बनना चाहिए।
Managing Director बनने के फायदे कुछ इस प्रकार है:
- यह एक बहुत ही अच्छा पद है, यह पर आपकी respect बढ़ जाती है।
- कंपनी के देख रेख में Managing Director का मुख्य हाथ होता है।
- अच्छी सैलरी मिलती है।
- समाज में आपका नाम होता है।
- आपके निचे में बहुत सारे वर्कर काम करते है।
इसे भी पढ़े: 12th ke baad kya kare?
Managing Director Kya Kaam Karta hai?
Managing Director का किसी भी कंपनी में एक अहम् काम होता है जैसे कि:
- रणनीतिक योजना: कंपनी के target को ध्यान में रख कर plan बनाते है की ऐसे ऐसे अब हमें काम करना है।
- वित्तीय निरीक्षण: कंपनी में कितना पैसा आ रहा है और कितना जा रहा है इन सब बातो को भी ध्यान दिया देता है।
- संचालन प्रबंधन: कंपनी में चल रहे सारे काम को सही तरीके से पुरा कराने का काम करते है।
- मानव संसाधन: कंपनी में किसको काम के लिए रखना है किसको निकलना है जैसे काम भी इनका ही होता है।
- ग्राहक संबंध: किसी भी कस्टमर को मैनेज करना भी इन्ही का काम होता है।
- ब्रांड प्रतिष्ठा: कम्पनी की image बनाये रखने का काम भी इन्ही का होता है।
- Company में किसी भी प्रकार की changes लाना हो तो इनके अनुमति के बिना नहीं लाया जा सकता है।
- कंपनी की संस्कृति को बनाये रखने का काम भी इनका ही होता है।
- किसी भी प्रकार के खतरे का अनुमान लगाना और उससे निपटने का काम भी यही करते है।
ऊपर दिए गए काम वो अकेले नहीं करते है उनके साथ उनका एक team होता है जिसको Managing Director lead कर रहे होते है।
Managing Director Banne Ke Liye Qualification
Managing Director बनने के लिए आपके में कुछ अच्छा योग्यता होना चाहिए। वो बात अलग है की ये सारी बाते comapny के size पर भी निर्भर करता है।
शैक्षिक योग्यताएं: प्रबंधन, वित्त, अर्थशास्त्र, मार्केटिंग जैसे विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
अनुभव: आपके पास कुछ समय का अनुभव होना चाहिए की actual में company में क्या होता है क्या नहीं इन सारी बातो का ज्ञान होना चाहिए।
कौशल और विशेषताएं: आपके में इन सब बातो का होना जरुरी है।
- जल्दी से निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिए।
- अपने team को lead करना की क्षमता होना चाहिए।
- आपके पास एक अच्छी खासी comunication skill होना चाहिए।
- Critical situation में भी अच्छे से काम करने का क्षमता होना चाहिए।
- Situation और जगह के हिसाब से आपको ढालना आना चाहिए।
- Money management की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए।
- नए नए चीजे सोचने और उसे सीखने, कंपनी में apply करने की क्षमता होनी चाहिए।
- विश्वसनीयता और ईमानदारी आपके में होना ही चाहिए।
Managing Director Ka Syllabus
- Financial Management
- Leadership and Management
- International Business
- Political and Economic Awareness
- Organizational System
- Ethics and Social Responsibility Other Subjects
Managing Director Banne Ke Liye Skill
- जल्दी से निर्णय लेने की क्षमता होना चाहिए।
- अपने team को lead करना की क्षमता होना चाहिए।
- आपके पास एक अच्छी खासी comunication skill होना चाहिए।
- Critical situation में भी अच्छे से काम करने का क्षमता होना चाहिए।
- Situation और जगह के हिसाब से आपको ढालना आना चाहिए।
- Money management की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए।
- नए नए चीजे सोचने और उसे सीखने, कंपनी में apply करने की क्षमता होनी चाहिए।
- विश्वसनीयता और ईमानदारी आपके में होना ही चाहिए।
Managing Director Banne ke liye kya course kare?
अगर आप Managing Director बनना चाहते है तो आपको ये सारे course करना चाहिए।
- Online Professional Certificate in Managing Corporate Entrepreneurship
- The Roles and Responsibilities of Nonprofit Boards of Directors within the Governance Process
https://www.shiksha.com/online-courses/managing-director-certification
ऊपर दिए link को क्लिक करके जान सकते है।
Managing Director Ka Exam Pattern
Managing Director का exam कुछ इस तरह से होता है:
- Preliminary Examination
- Mains Exam
- Interview
- Selection Process
- Selection List
Managing Director banne ke liye kya karna padta hai?
आपको Managing Director बनने के लिए ऊपर बताये गए सारे qualification, skill, और डिग्री आपके पास होना चाहिए। सारी बाते हम ऊपर में बता चुके है इस इसको रिपीट नहीं कर रहे है।
Managing Director ke liye india ke best college
हमारे india में Managing Director की पढ़ाई करने के लिए जो best colleges है उनके नाम निचे दिए गए लिंक से जान सकते है।
https://collegedunia.com/management-colleges
Managing Director ke liye videsh ke best college
- स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस , स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
- वार्टन स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया
- HEC पेरिस
- MIT (सलॉन)
- लंदन बिज़नेस स्कूल
- INSEAD
- UC बर्कली (हास)
- शिकागो (बूथ)
- एसडी बिज़नेस स्कूल
- more…..
मैनेजिंग डायरेक्टर की सैलरी
हमारे देश में एक Managing Director की औसत सैलरी 43,78,619 रुपये प्रति वर्ष के आस पास होती है। यह और भी बहुत से चीजों पर निर्भर करता है।
मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सबसे पहले जरूरी शिक्षा लें
- वर्क अनुभव जरूर प्राप्त करें
- लीडरशिप स्किल पर करें काम
- एग्जिक्यूटिव प्रजेंस जरूर विकसित करें
- आत्म चिंतन की जरूर विकसित करें क्षमता
- विजन रखें क्लियर
- टीम मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए अच्छी
- अन्य सीईओ से भी रहना चाहिए संपर्क में
हम आशा करते है की आपको आपके सवाल Managing Director banne ke liye kya karna padta hai? का जवाब मिल गया होगा।
इसे भी पढ़े:
- Which course after 12th has a highest salary
- How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?)
- 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? Explained Roadmap 2025
- Managing Director banne ke liye kya karna padta hai? full information
- 12th ke baad bank manager kaise bane salary
Thank You❤️