नमस्कार दोस्तों! इस लेख में हम Postman कैसे बने? Gramin postman ki salary kitni hai? जैसे इससे जुड़े सारे सवालों का जवाब दे रहे होंगे। आईये पहले जानते है की postman कौन होता है ?
Postman कौन होता है ?
Postman जिसे हम डाकिया के नाम से जानते है यह डाकघर से पत्र को सबके घरो में बाटने का काम करता है। ये एक सरकारी कर्मचारी होते है। Postman हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योकि यह हम सभी को एक दूसरे से जोड़े रखते है। और हमारे पत्र को निरंतर अपने पते पर भेजते रहते है। पोस्टमैन का पद एक स्थायी नौकरी है। एक बार लगने के बाद हमेसा करते रह सकते हो। इसके साथ साथ आपको सारे मौसम में काम करना होगा। आपको एक निश्चित क्षेत्र में काम करना होता है।
Postman क्या काम करता है ?
एक postman बहुत से कार्य करता है आईये सबको समझने का प्रयास करते है :
- डाक को संग्रह करना: सबसे पहला काम होता है लोगो से डाक को एकत्र करना।
- डाक वितरण करना: इसका मुख्य कामो में से एक है डाक को सारे लोगो के घर जाकर बाटना।
- डाक वितरण का हिसाब: पोस्टमैन को यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है की सारे डाक सही जगह पहुंचे या नहीं और कितना डाक वितरण करना बच गया है।
जब से इंटरनेट का चलन आया है डाक का उपयोग मानो काम ही हो गया, आज के समय में डाक का use बहुत काम ही हो गया है यह सिर्फ सरकारी दस्तावेज को भेजने में use हो रहा है। इससे पोस्टमैन के काम में थोड़ी राहत आयी है।
Postman बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
पोस्टमैन बनने के लिए आपके में जो योग्यताये होनी चाहिए वो इस प्रकार है:
- आपको कम से कम 12th पास होना जुरूरी है बहुत जगह 10th पास वाले को भी सेलेक्ट किया जाता है।
- आपको शारीरिक रूप से फिट होना जरुरी है क्योकि आप अभी अपने जाना पोस्टमैन के काम के बारे में।
- अपने क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए क्योकि आपको उस क्षेत्र के लोगो से बाटे करते रहना है।
- आजकल कंप्यूटर के आने से बहुत से पदों में कंप्यूटर भी मंग रहा है तो आप पहले से तैयार रहे।
- आपके में समय के प्रति पाबंद, ईमानदार, और लोगो के साथ अच्छे से व्यव्हार करना आना चाहिए।
पोस्ट ऑफिस में कौन कौन से पद होता है?
Post office में बहुत से पद होते है जो इस प्रकार है :
- Postman: जिसके बारे में हम अभी पढ़ रहे है।
- Postmaster: यह किसी बड़े डाकघर का प्रभारी होता है जो अपने क्षेत्र के सारे डाक का देखरेख करता है।
- Branch Postmaster: यह एक एरिया के डाक का प्रभारी होता है और डाक के सारे कार्य को सम्हालने का कार्य करता है।
- Assistent Branch Postmaster: यह Branch Postmaster का सहायक होता है जो Branch Postmaster के कामो में उसका हाथ बटाटा है।
- Gramin Dak Sevak: एक ऐसा व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवाएं प्रदान करता है।
- सॉर्टिंग अस्सिटेंट: यह सारे डाक को मैनेज और उसे डिलेवर करने का काम करता है।
- पोस्टल अस्सिस्टेंट: यह डाक टिकट बेचने, पार्सल बुक करने जैसे कार्य को करते है।
पोस्टमैन के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
आपको पोस्टमैन बनने के लिए कम से कम 10th passout होना होना जरुरी है। बहुत से पद में 12th भी मांग रहे होते है तो आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले। यह ध्यान रहे की बहुत जगह में कंप्यूटर को भी अनिवार्य कर देते है।
पोस्टमैन बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस 10th पास होना चाहिए।
पोस्टमैन बनने के लिए चयन प्रक्रिया (पोस्ट ऑफिस में नौकरी कैसे पाये?)
पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए आपको निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- योग्यता पूरा करें
- आवेदन करने से पहले 10th पूरा करे।
- आपका उम्र 17 से 28 के आदर होना चाहिए।
- शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
- भर्ती विज्ञापन की प्रतीक्षा करें
- समय समय पर देखते रहे की कब इसका आवेदन होने वाला है।
- आवेदन करे
- विज्ञापन में दिए गए guideline के हिसाब से सारे दस्तावेज के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करे।
- परीक्षा की तैयारी करे
- अपने सीनियर का हेल्प ले और सही और अच्छे स्टडी मटेरियल का use करके पढ़ाई करे।
- परीक्षा पूरा करें
- अच्छे से परीक्षा पूरी करें।
- दस्तावेज को सत्यापित करें
- जिनका नाम इस जॉब के लिए सेलेक्ट किया गया है उनको आवश्यक दस्तावेज को सत्यापित करना पड़ता है।
- नियुक्ति
- अब आपका नियुक्ति पत्र जारी होगा नाम आते ही आप join कर सकते है।
Gramin postman ki salary kitni hai?
Gramin postman ki salary kitni hai? या डाक विभाग की सैलरी कितनी होती है? यह भी अलग अलग पदों का अलग अलग होता है जैसे BPM (Branch Post Master) का 12 से 30 हजार के आसपास और ABPM (Assistent Branch Post Master) का 10 से 25 हजार के आस पास होता है।
पोस्टमैन का सिलेबस क्या है? पोस्ट ऑफिस एग्जाम के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए?
पोस्ट ऑफिस एग्जाम के लिए आपको जो पढ़ना है उसकी सूचि हम आपको निचे में दे रहे है:
- सामान्य ज्ञान : इसके अंतर्गत आपको भारत का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल, और वर्तमान घटनाएं आदि पढ़ना होगा।
- संख्यात्मक क्षमता: इसके लिए आपको अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, डेटा इंटरप्रिटेशन आदि पढ़ना होगा।
- तार्किक क्षमता: इसके लिए आपको रीजनिंग, पजल, वर्ड प्रॉब्लम आदि पढ़ना होगा।
- अंग्रेजी: इसके लिए आपको व्याकरण, शब्दावली, वाक्य संरचना आदि पढ़ना और समझना होगा।
- हिंदी: इसके लिए आपको व्याकरण, शब्दावली, वाक्य संरचना, पढ़ना और समझना होगा।
- कंप्यूटर: इसके लिए आपको MS Office, इंटरनेट, ईमेल आदि पढ़ना होगा।
पोस्ट ऑफिस एग्जाम की तैयारी कहा से करे ?
पोस्ट ऑफिस एग्जाम की तैयारी के लिए आप निम्न चीजों का उपयोग कर सकते है:
- डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाके।
- मार्केट में मिलने वाले बुक को पढ़ सकते है।
- ऑनलाइन कोचिंग कर सकते है।
- यूट्यूब का उपयोग अधिक करे क्योकि यह अधिक मात्रा में स्टडी मटेरियल है।
- पिछले साल के question पेपर और पुराने नोट्स का भी मदद ले सकते हो।
पोस्टमैन की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?
पोस्टमैन की ड्यूटी 6 से 7 घंटे की होती है। जिसमे आपको सूबे 9 बजे से साम 4 बजे तक ऑफिस में रहना पड़ता है।
पोस्ट ऑफिस में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?
पोस्ट ऑफिस में सबसे ऊंचा पद महा निदेशक का होता है इसके बाद उप महा निदेशक फिर आते है मुख्य पोस्ट मास्टर इस प्रकार से निचे आते जाते है।
अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है :
हम आशा करते है की आपके सवाल Gramin postman ki salary kitni hai? और इससे सम्बंधित सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा।
इसको भी पढ़े:
- How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?)
- 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? Explained Roadmap 2025
- Managing Director banne ke liye kya karna padta hai? full information
- 12th ke baad bank manager kaise bane salary
- 12th ke baad dsp kaise bane in detailed