अब आपको और search करके ढूढ़ने की जरूरत नहीं है की How to get a private job after 10th pass? इस लेख में आपको इससे सम्ब्नधित सारे सवालों के जब दे रहे होंगे इसके साथ साथ अनेक प्रकार की नौकरियों, आवेदन करने की प्रक्रिया जैसे और भी बहुत से सवालों का जवाब दे रहे होंगे। आपको बस इस लेख को आराम से समझते हुए last तक पढ़ना होगा। आपको आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा।
सबके घर का situation एक जैसे नहीं होता है बहुत से लोगो काम उम्र में ही घर सम्हालना पड़ता है। अगर आप 10th के बाद ही जॉब करना चाहते है तो आप बहुत ही मेहनती और महान है। क्योकि जिस उम्र में लोग खेल कूद में, मस्ती करने में अपना समय निकलते है उसके जगह पर आप घर सम्हालने का सोच रहे हो, ये सबके लिए बहुत बड़ी बात है।
Benefits of Starting a Career After 10th in hindi
10th के बाद कोई job करने के बहुत से फायदे हो सकते है। आइये उनको समझने का प्रयास करते है।
- आपको काम उम्र में ही work industry के बारे में जानकारी हो जाएगी इसके साथ साथ आपको अनुभव भी जल्दी मिल जायेगा।
- आपको आपके खुद के खर्चे के लिए घर वालो से पैसे नहीं मंगना पड़ेगा, आप होने हिसाब से खर्चे कर पाएंगे।
- job करते करते आपको बहुत सी चीजे सीखने को मिलेगा जो आपके career और future दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
Popular Job Roles for 10th Pass Candidates in hindi
अगर आप 10th के बाद ही कोई job करना कहते है तो हम आपको कुछ लिस्ट दे रहे है जो आपके लिए helpful हो सकता है।
- Data Entry Operator
- Sales Executive
- Delivery Partner (e-commerce, food delivery)
- Technician and Helper roles
- Customer Service Representative (BPO)
इसे भी पढ़े: 12th ke baad BCA kaise kare? 🚀
Skills Required to Get a Private Job After 10th in Hindi
10th के बाद कोई private job करने के लिए आपके में इन सब बातो का होना जरुरी है:
- Basic computer knowledge (MS Office, typing): अगर आप कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी काम करना चाहते है तो आपको computer के बारे में आना ही चाहिए नहीं तो आपको job लेने में problem हो सकती है।
- Communication skills: ये सबसे ज्यादा important skill में से एक है क्योकि अगर आपके पास communication skill नहीं तो आपको थोड़ा problem का सामना करना पड़ सकता है।
- Time management and discipline: इन सबके साथ साथ आपको अपना time manage करना आना चाहिए और discipline में रहना भी आना चाहिए।
- Physical fitness : आपको mentaly और हेल्थ दोनों में स्वस्थ होना चाहिए क्योकि अगर आप active नहीं रहोगे तो काम करने में बोरियत फील होगा।
How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?)
आइये अब जानते है की 10th के बाद private job कैसे करे, इसको हम step by step जानेंगे।
Step 1: Identify your interests and skills: सबसे पहले आपको अपना intrest को ensure करना होगा की वास्तव में आपको किस चीज में रूचि है क्या करना आपको अच्छा लगता है और जो आपको फ्यूचर में काम दे सके।
Step 2: Work on your skill: जब आप अपना intrest पता लगा लेंगे तो आपको उस skill के ऊपर अच्छा सा काम करना पड़ेगा उसको improve करना पड़ेगा जितना आज के समय में market में demand है, तो आपको उसके हिसाब से तैयार होना पड़ेगा।
Step 3: Make some project realated to your skill: अब आपको उस skill को show करने के लिए कोई अच्छा सा एक project बनाना होगा जिसको देख के रिक्रूटर आपके skill level को समज पाए की आपको कितना आता है।
Step 4: Create a simple and effective resume: अब आपको अपना एक resume तैयार करना होगा जिसमे आपके बारे में सारी जानकारी हो, आपका project का विवरण हो ध्यान रखे आपका project attractive होना चाहिए क्योकि आपको हजारो के भीड़ में select होना है तो अच्छा तो होना चाहिए।
Step 5: Register on job portals like Naukri, Shine, etc.: अब आप job में apply करने के लिए तैयार है तो आप कुछ job portals जैसे Naukri, Indeed, Linkedin जैसे website में apply कर सकते है। अगर आपका resume select होता है तो आपको call करके interview के लिए बुलाया जायेगा। तो आपको apply करने के बाद interview का भी तैयारी करना होगा।
Step 6: Network with people in your desired industry: आपके intrest से match करने वाले लोगो से मिलो बात करो और उनसे सीखो जितना ज्यादा हो सके आप अपने आप को लोगो के सामने आओ और अपना होना सुनिश्चित करो।
मै आशा करता हूँ आप ये 6 points को समझ गए होंगे।
Best Platforms to Search for Jobs
आइये आपको अब कुछ जॉब पोर्टल के बारे में बताते है जहा से आप job के लिए apply कर सकते है:
- naukri.com
- linkedin.com
- Indeed
- monster.com
- Shine.com
- FreshersWorld
- JobsforHer
- TimesJobs
- Glassdoor
- Upwork
- Google Jobs
- इसके साथ साथ आप सारे company के career page से भी apply कर सकते है।
How to Enhancing Career Prospects in Hindi?
आइये अब जानते है की अपना career के लिए job ढूंढ़ने के संभावनाओं को बेहतर कैसे बना सकते है ?
अगर आप इन steps को follow करते है तो job मिलने का chance और बढ़ सकता है आइये देखते है वो कौन सी बात है जिसपे आपको ध्यान देना होगा।
- Online हो या offline जहा से भी हो अगर आप कोई भी skill से सम्ब्नधित short course जैसे(data entry, sales training, customer service आदि) पे काम करते हो उसमे अपना पकड़ बनाते हो तो आपके job मिलने के चांस बढ़ सकते है।
- अगर आप अपने काम में माहिर हो लेकिन आपको आपके बात को लोगो के सामने रखना नहीं आता है तो आपको यह पर नुकसान हो सकता है, इसके लिए आपको आपके english spoken या फिर कोई अन्य भाषा में काम करना होगा और public स्पीकिंग या फिर कहे अपना communication skill को improve करना होगा।
- जिस filed में आप काम करना चाहते है उसमे आपको internship जरूर करना चाहिए इससे आपको उस जगह के बारे में अच्छी जानकारी, work culture के बारे में जानने को मिलता है इसके साथ साथ आप बहुत से चीज सिख सकते है।
10वीं के बाद प्राइवेट नौकरी पाने की चुनौतियां और उन्हें कैसे दूर करें?
अभी के समय में job ढूंढ़ना एक आम बात नहीं रहा है जहा देखो वहा भीड़ है। अगर आप जॉब के लिए apply करते हो तो आपको किस प्रकार के challenges को सामना करना पड़ेगा आइये इसको समझने का प्रयास करते है।
Skill की कमी
अभी के समय में देखा जाये तो सबके पास deploma, degree, cirtificates है लेकिन वो skill में अच्छा नहीं है। हमारा मतलब यह है की सबके पास degree है लेकिन वो उसके लायक नहीं है। सिर्फ degree रख लेने से आपको जॉब नहीं दे सकता कोई क्योकि जब तक आप वो काम करना जानते ही नहीं रहोगे आप कैसे काम कर पाओगे।
Solution: आपको आपके skill के ऊपर काम करना चाहिए इतना बेहतर बना दो की जॉब देने वाला चाह के भी आपको छोर न पाए।
Experience की कमी
अगर आपके पास skill है लेकिन अपने अभी तक एक भी real project पे काम नहीं किया है तो आपको इसका सामना करना पड़ सकता है, जैसे आगे आप interview के लिए जाओगे तो आपको आपका experience पूछा जायेगा।
Solution: इसके लिए आपको internship करना चाहिए, freelance करना चाहिए, खुद का business try कर सकते हो इस सबसे आपको जो experience मिलेगा वो आगे चलकर आपका काम आएगा।
Information की कमी
अगर आपको आपके job के बारे में पूर्ण जानकारी (job की अवसर, apply कहा करना है आदि) नहीं है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा करना चाइये जिससे आपको कोई भी problem न हो।
Solution: Naukri, Monster, और Indeed जैसे job portal में अपना account बनाये और उसके साथ updated रहे। आप चाहे तो news का भी उपयोग कर सकते है। अपना पहचान बनाये की आप ये काम में skilled हो अगर काम कराना हो तो मुझे बताये। ऐसे type से अपने आपको बनाना है।
Self Confidence की कमी
अगर आपके में self confidence की कमी है तो आपको inerview में problem हो सकता है, इससे आपका interview प्रभावित हो सकता है।
Solution: हो सके हो घर में या अपने दोस्तों के साथ interview की तैयारी करे। अपनी comunication skill पर काम करे, अपने body languge पर काम करे, हो सके तो छोटी से छोटी job करे इससे आपको experience मिलेगा इसके साथ आपको एक motivation मिलेगा।
Salary की कमी
आपका skill ही define करेगा की आपको कितना salary मिलेगा अगर आप skilled है तो आपको ज्यादा salary दी जाएगी नहीं तो काम।
Solution: अपने skill पर काम करके उसको बेहतर बनाये और अपना नाम बनाये salary बढ़ाये।
निष्कर्ष
10th के बाद अगर आपको किसी भी प्रकार का job लेना है तो आपको एक roadmap तैयार करना होगा और उसको follow करना होगा, skill develop करना होगा और कड़ी मेहनत के साथ लगातार सीखना होगा और खुद को best बनाना होगा।
मै आशा करता हूँ कि आपको आपके सवाल How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?) का जवाब मिल जायेगा।
FAQ
क्या बिना अनुभव के 10वीं पास के बाद नौकरी मिल सकती है?
हाँ, अगर आपके पास skill और करने सिखने का जूनून है तो जरूर मिल सकती है।
10वीं पास के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र कौन सा है?
ये आपके ऊपर depend करता है की आप क्या करना चाहते है। आप जो भी करना चाहते है उसी का छोटा सा जॉब कर सकते है।
10वीं के बाद प्राइवेट नौकरी में कितना सैलरी मिल सकता है?
10 से 15 हजार के आसपास मिल सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला लेख 👇🏻
- How to get a private job after 10th pass? (10th पास के बाद प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?)
- 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? Explained Roadmap 2025
- Managing Director banne ke liye kya karna padta hai? full information
- 12th ke baad bank manager kaise bane salary
- 12th ke baad dsp kaise bane in detailed