12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? Explained Roadmap 2025

अगर आप 12th ke baad CA बनना चाहते है तो शायद आप कुछ बाते नहीं जानते होंगे जो 12th ke baad CA बनने के लिए बहुत जरुरी है। इसके साथ साथ आपके दिमाक में 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? जैसी बहुत सारे सवाल होंगे जो आपको आपके CA बनने के सफर में रूकावट बन रहे होंगे। तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि इस article के माध्यम से हम आपके सारे सवालों के जवाब दे रहे होंगे।

12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai?

इस लेख में हम आपके इसी सवाल का जवाब विस्तार से देने वाले है तो बिना किसी रूकावट के लास्ट तक जरूर पढ़े।

CA kya hai?

Chartered Accountant को हम CA के नाम से जानते है। हमारे समाज में यह एक बहुत सम्मान वाली पद और अच्छे वेतन वाली नौकरी मे से एक है, क्योकि यह एक ऐसा course है जिसको करने के बाद आप लेखा (accounting), कराधान (taxation), ऑडिट (audit) या वित्तीय परामर्श (financial consultancy) जैसे पदों में आपको जॉब मिल रहा होगा।

CA kaon hota hai?

CA एक ऐसा व्यक्ति होता है जो Chartered Accountant जैसे course से cirtifide होता है। इनको फाइनेंस की अच्छी खासी जानकारी होती है। इनका सबसे main काम finance record manage करना और finance से सम्बंधित सलाह देना होता है।

CA course kyo kare ?

CA बनने का सोच रहे है तो आपके mind में ये बात तो जरूर आती होगी की 12th ke baad CA course kyo kare? या CA course kyo kare? देखिये यह एक ऐसा course है जिसको करने के बाद आपको अच्छे salary वाली job मिल रही होगी, समाज में आपका अच्छा image बनेगा क्योकि यह अच्छे job में से एक है। इसके साथ साथ किसी भी company में चीफ अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) जैसे पदों में आपको job करने का मौका मिलेगा।

CA banne ke liye kya yogyta chahiye?

आइये अब बात करते है CA banne ke liye kya yogyta chahiye? के बारे में, समझने की कोसिस करते है की आपको CA बनने के लिए आपके में क्या क्या योग्यता होनी चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता: CA बनने के लिए आपको 12th पास करना बहुत जरुरी है चाहे आप किसी भी subject को पास करो, लेकिन हमारे हिसाब से अगर आप Commerce subject से 12th पास करते है तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
  • प्रवेश परीक्षा: CA में प्रवेश लेने के लिए CA फाउंडेशन परीका दिलाना पड़ता है जिसको CPT के नाम से जानते है। अगर college में आपका mark 50% से ऊपर है तो आप चाहे तो फाउंडेशन परीक्षा को स्किप कर सकते है।
  • आयु सीमा: हमारे देश में अभी तक ऐसा fix age नहीं बताया गया है।
  • आपके में एकाउंट्स, ऑडिटिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन, फाइनेंसियल एनालिसिस जैसे चीजों intrest होना चाहिए।

CA bnne ke liye jaruri skill

आइये अब बात करते है की आपको CA बनने के लिए कौन कौन से skill में माहिर होना पड़ेगा। सबको एक एक करके बात करते है।

  • Knowledge of accounting and financial reporting (अकाउंटिंग और वित्तीय रिपोर्टिंग का गहन ज्ञान): CA बनने के लिए आपको लेखा परीक्षा, वित्तीय विश्लेषण, और रिपोर्टिंग में माहिर बनना पड़ेगा।
  • Knowledge of control processes (नियंत्रण प्रक्रियाओं का ज्ञान): किसी भी comapny में चल रही पैसे के लेनदेन को समझने और सुधरने का अच्छा जानकारी होना चाहिए।
  • Financial planning and analysis (वित्तीय नियोजन और विश्लेषण): किसी भी संस्था में बजट बनाना, संतुलित रखना और जरूरत पड़ने पर सबके सामने show करने की कला आपके में होनी चाहिए।
  • Knowledge of tax laws and regulations (कर कानून और नियमों का ज्ञान): CA बनने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों, कर(tax) योजना, और कर (tax) प्रबंधन जैसे चीजों का ज्ञान होना चाहिए।
  • Communication and presentation skills: आपके में लोगो अच्छे से बात करने की कला होनी चाइये क्योकि यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। क्योकि आपको जरूरत पड़ने पर presentation देना पड़ सकता है।
  • Problem-solving and analytical skills: आपके में किसी भी problem को जड़ से खत्म करने और उसका solution ढूंडना आना चाहिए।
  • Study and research skills: फाइनेंसियल नियम कानून समय समय पर बदलते रहते है तो आपको समय के साथ update होते रहना पड़ेगा, इसके साथ साथ आपको नए नए चीजे ढूंढ के कंपनी के फायदे के लिए research करना आना चाहिए।
  • Time management: आपको time के लिए decipline रहना होगा।
  • Technical skills: आज के समय में सारे के सारे काम technology पर ही निर्भर है तो आपको technology की भी अच्छी खासी जानकारी होना चाहिए।

CA course kitne sal ka hota hai?

आइये अब जानते है CA बनने के लिए जो course करना पड़ता है वो कितने साल का होता है। सामान्य तौर पर देखा जाये तो CA Course 4 से 5 साल का होता है। इसको अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए table को देख सकते है।

CourseDuration
CA Foundation 4 महीने
CA Foundation result declear time 2 महीने
CA Intermidiate 8 महीने
CA Intermidiate result declear time2.5 महीने
Articleship Training 3 साल
नोट: यदि आप सारे परीक्षा को एक ही अटेम्प्ट में पूरा कर लेते है तो CA करने में आपको करीब 4.5 साल लग सकता है। 

CA ka kya kya kam karta hai?

CA बनने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का काम करना होगा।

  • कंपनी में फाइनेंसियल रिकॉर्ड बनाना, उसका जाँच करना की सही है या नहीं।
  • अपने ग्राहकों को tax से सम्बंधित सारे नियमो और कानूनों को समझना, सलाह देना और उनके tax बचत में मदद करना।
  • कंपनी के लिए बजट बनाना, वित्तीय योजना तैयार करना जिससे काम खर्च हो और tax कम देना पड़े।
  • कंपनी के पैसे को मैनेज करना और डाटा का विश्लेषण करना।
  • कंपनी द्वारा बनाये गए कर नियम कानून को सुनिश्चित रूप से पालन करना और करवाना।
  • ऐसी छोटी छोटी और बहुत से काम होते है जो आपको एक CA के रूप में करना पड़ता है।

CA banne ke liye kya pdhe? CA Syllabus in hindi

CA बनने के लिए आपको इस प्रकार के सब्जेक्ट को पढ़ना होगा।

  • Foundation Course: Accounts, Law, Economics, Maths और Statistic
  • Intermediate Course: Accounting, Corporate और अन्य lows, Cost Accounting and Financial Management, Taxation.
  • Final Course: Advanced Accounting, Strategic Financial Management, Corporate and Allied Laws, Auditing and Assurance, Direct Taxes, Indirect Taxes .

12th ke baad CA kaise bane? [12th ke baad CA banne ke liye kya kare?]

12th ke baad CA बनने के लिए ऊपर बताये गए सारे योग्यता आपके में होना चाहिए। इसके साथ साथ आपको इन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।

  • CA फाउंडेशन कोर्स: यह लगभग 4 महीने का course है जिसके लिए आपका 12th में 50% होना जरुरी है ये फर्क नहीं पड़ता है की आप कौन से subject वाले हो। इसकी परीक्षा साल में दो बार होती है जो की मई और नवम्बर में होता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के official website का उपयोग कर सकते है।
  • CA इंटरमीडिएट कोर्स
    • योग्यता: CA फाउंडेशन पास करना compulsary है।
    • रजिस्ट्रेशन: इसका रजिस्ट्रेशन (ICAI) के official वेबसाइट से CA फाउंडेशन पास करने के बाद कर सकते हैं।
    • परीक्षा: अगर परीक्षा की बात की जाये तो यह साल में दो बार आयोजित होती है, मई और नवंबर के महीने में।
    • अवधि: यह course लगभग 9 महीने की होती है।
  • CA फाइनल कोर्स
    • योग्यता: इसके लिए आपको CA इंटरमीडिएट पास करना पड़ेगा उसके बाद ही ये exam दिला पाएंगे।
    • रजिस्ट्रेशन: इसका रजिस्ट्रेशन (ICAI) के official वेबसाइट से CA इंटरमीडिएट पास करने के बाद कर सकते हैं।
    • परीक्षा: यह परीक्षा साल में दो बार होती है, मई और नवंबर के महीने में।
    • अवधि: यह course लगभग 18-24 महीने की तैयारी की होती है।
  • आर्टिकलशिप
    • योग्यता: आर्टिकलशिप के लिए आपको CA इंटरमीडिएट के ग्रुप 1 पास करना होगा।
    • अवधि: आर्टिकलशिप 3 साल की होती है।
  • CA फाइनल परीक्षा
    • आर्टिकलशिप के दौरान या उसके बाद आपको CA फाइनल की तैयारी पड़ेगा और उसका exam देना पड़ेगा।
    • CA फाइनल पास करने के बाद न आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं।

12th ke baad CA banne ke liye Tips

12th ke baad CA बनने के लिए आपको निम्न बातो को ध्यान देना होगा। क्या आपको भी समझ नहीं आ रहा है की 12th ke baad ca ki taiyari kaise kare? ऊपर बताये गये जानकारी और निचे लिखे कुछ points को ध्यान दे।

  • अच्छे से अच्छे coching center को select करे क्योकि यह आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद कर सकता है।
  • अपने से बड़े जो पहले से इसकी तैयारी कर रहे है उनसे पूछ कर अच्छा जो आपके लिए फायदेमंद हो ऐसे notes का उपयोग करे।
  • ज्यादा से ज्यादा पिछले साल सा question paper solve करने की kosis करे।
  • padhayi के साथ साथ revision भी करते रहे।
  • जो पढ़ाई में आपसे अच्छे उनके साथ group study करे।
  • समय का सही उपयोग करे।
  • मोबाइल का उपयोग एक उचित समय के लिए करे।
  • ध्यान रखे यह कोर्स आपके लिए कितना important है तो आपको कितना पढ़ना है कितना नहीं ये सुनिश्चित कर ले।
  • Consistancy बनाये रखे।
  • एक positive सोच के साथ अच्छे से मेहनत करे।

CA banne ke liye kon sa subject pdhna padta hai ?

CA बनने के लिए आपको ये सारे subject पढ़ना पड़ेगा वो सारे subject कुछ इस प्रकार है:

Foundation CourseIntermediate CourseFinal Course
AccountingAccountingFinancial Reporting
Business LawsCorporate LawsRisk Management
Business Mathematics and Logical ReasoningCost and Management AccountingFinancial Services and Capital Markets
Business EconomicsTaxationIndirect Tax Laws
Auditing and AssuranceDirect Tax Laws and International Taxation
Financial ManagementStrategic Financial Management
Strategic ManagementStrategic Financial Management
Economics for FinanceCorporate and Economic Laws

List of All Subject for CA 🔥

CA ka fee kitna hota hai ?

आइये अब जानते है की CA करने के लिए आपको कितना fee pay करना पड़ेगा।

12वीं के बाद सीए कोर्स शुरू करने का सही तरीका क्या है?
Course LevelFee TypeAmount (INR)
CA FoundationRegistration Fee + Examination Fee9,000 + 1,500 = ₹ 10,500
CA Intermediate Registration Fee + Examination Fee (Group I) + Examination Fee (Group II)15,000 + 1,500 + 1,500= ₹ 18,000
CA Final Registration Fee + Examination Fee (Group I) + Examination Fee (Group II)22,000 +1,800 +1,800 = ₹ 27,400

ऊपर बताया गया fee एक अनुमानित fee structure है यह आपके institue के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।

CA banne ke fayde or nuksan kya hai?

CA बनने के बाद आपको अनेक प्रकार की फायदे हो सकती है।

CA banne ke fayde

  • अच्छी खासी सैलरी मिलती है।
  • समाज में आपको सम्मान मिलता है।
  • आपके लिए जॉब कमी कभी नहीं होने वाली है।
  • यह एक international degree है जिसके नाम से आप दूसरे देश में भी CA का job कर सकते है।
  • CA बनने के बाद आपके पास अच्छी खासी फाइनैंशल जानकरी आ जाती है जो आपके daily life में भी काम आएगा।

CA banne ke nuksan

  • एक कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है।
  • ज्यादा से ज्यादा मेहनत की आवश्यक्ता होती है।
  • CA का course बहुत महंगा होता है।
  • आपको तनाव हो सकता है।
  • आपको समय की कमी हो रही है जैसे फील हो सकता है।
हम आशा करते है की आपको आपके सवाल 12vi ke baad CA course suru karne ka sahi tarika kya hai? का जवाब मिल गया होगा। 
By- Amku Education

FAQ 🚀

हाँ 12th के बाद आप CA कर सकते है

12th के बाद CA बनने के लिए 12th में 45 से 50% के ऊपर मार्क लाना होगा और ऊपर बताये योग्यताओ को पूरा करना होगा। और किसी अच्छे institute से अपना कोचिंग करना होगा।

हाँ जी, आप 12th के बाद CA का exam दे सकते है लेकिन इसके लिए आपके में वो सारी योग्यताये होना चाहिए जो एक CA बनने के लिए जरुरी होता है।

इसके लिए आप हमारा आर्टिकल फिर से अच्छे से पढ़े जो ऊपर में बताया गया है।

CA foundation लगभग 4 महीने का course है जिसमे आपको Accounting, Business Laws, Business Economics, Business Mathematics and Logical Reasoning जैसे subjects को पढ़ना होता है। इसको आप चाहे तो घर से पढ़ सकते है नहीं तो कोचिंग सेटर सबके लिए best होता है।

ये फर्क नहीं पड़ता है की आप कौन सा subject से 12th पास करते हो, आपका 12th में 45% से ऊपर होना चाहिए। लेकिन अगर commerce से 12th पास करते हो तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। अगर आप चाहते हो 12th commerce ke baad ca kaise kare? तो आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना चाहिए हम सारी बातो को विस्तार से explain किये है।

अगर आप 12th के बाद CA करना चाहते है तो आपको इसके लिए 4 से 5 साल समय देना होना होगा।

अनुभव के आधार पर एक CA की salary 6-7 लाख रुपये से लेकर 75 लाख के बिच हो सकता है।

CA बनने के लिए commerce subject लेना ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योकि इसमें वो सब चीजे पढ़ रहे होते हो जो CA के foundation के लिए जरुरी है।

सबसे ज्यादा पढ़े जाना वाला blog post 👇🏻

Leave a Comment