12th ke baad BCA kaise kare? BCA क्या है ? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों इस artical में हम BCA के बारे में बात करने वाले है जहा हम 12th ke baad bca kaise kare? जैसे सवालों का जवाब दे रहे होंगे।

Table of Contents

BCA क्या है? (What is BCA?)

BCA का पूरा नाम Bachelor of Computer Applications होता है। जो की 3 साल का under graduate program है। इस course में आप web development (website बनाना) software development (software बनाना) जैसे skill को सिखाया जाता है। अगर आपको IT industry में अपना career बनाना है तो BCA आपके लिए best option हो सकता है। वैसे अगर देखा जाये तो IT industry India का सबसे fastest growing industry है। अगर आप इसमे अपना skill अच्छा से develop कर लेते है आपके लिए job की कमी नहीं होने वाली है। यह most demanded career option में से एक है।

BCA में क्या पढ़ाया जाता है ?

BCA में आप Computer fundamental, Operating System, Database Management System, Software Engineering, Web Technology और C, C++, Java, जैसे कुछ programming languages को पढ़ाया जाता है। और बहुत से subject है जिसके बारे में आप पढ़ रहे होंगे।

इसे भी पढ़े: 12th के बाद क्या करे ? 🚀

BCA क्यों करें ?

अगर आपको IT industry में job लेना है तो आपके लिए BCA Best option रहेगा kyoki यह दूसरे course से आसान है अगर आप ध्यान देते है तो साथ ही साथ IT industry india का काम समय में जल्दी grow करने वाला industry है तो इससे ये बात तो तय है की आपको job की कमी नहीं होगी।

आप किसी भी stream (Art, Science, Maths, Commerce etc.) से हो आप BCA कर सकते हो बस आपकी 12th का marks 50% से ऊपर हो। साथ ही साथ इसका fee B-tech से काम होता है।

BCA करने के लिए पात्रता क्या है? (BCA Eligibility Criteria)

आपका 12th का mark 50% से ऊपर होना चाहिए चाहे आप किसी भी stream से हो Biology, Maths, Commerce, Arts किसी भी।

BCA में admission कैसे होता है ?(BCA admission process in hindi)

Admission की बात की जाये तो ये आपके university पे depend करता है की आप कौन से university में admission लेना चाहते हो क्योकि admission बहुत से university में direct admission हो जाता आपके 12th mark के बेस पर, बहुत से यूनिवर्सिटी entrace exam cunduct कराते है और intrance exam में प्राप्त mark के according लिस्ट जारी किया जाता है और admission लिया जाता है। कुछ university में interview के आधार पर admission लिया जाता है।

Entrance exam list : click here to know more

BCA में कितने और कौन कौन से Subject होते हैं?

Fundamental of Computer, Digital Electronic, Basic Maths,C Language, Operating System and Fundamental, C++ language, Computer Networking, Computer Graphics, Software Engineering, Web Technology , Database Management System, Data Structure, Java, Python ऐसे ही कुछ और subject भी है जिसके बारे ने आप BCA में पढ़ रहे होंगे।

India में BCA के लिए best Colleges कौन सा है? Top BCA Colleges in India and Fee

आपका college fee आपके college पे depend करता है की आप कौन से college में कर रहे है। आइये आपको कुछ private और government college के list को बताते है।

BCA के लिए Private collage और fee

Colleges NameTuition Fees in INR
Amity University, Noida3-11 lakh
Banasthali Vidyapith4 lakh
Chandigarh University3-4 lakh
Christ University7 lakh
GD Goenka University4.5 lakh
Kristu Jayanti College2.27 lakh
Loyola College3 lakh 
Presidency College3 lakh
St. Joseph’s University3 lakh
Symbiosis University5 lakh
Women’s Christian College2 lakh
Resource – shiksha.com

BCA के लिए Government collage और fee

College NameTuition Fees in INR
GGSIPU3 lakh
Guru Nanak College1 lakh
K C Das Commerce College80,000
Madras Christian College1 lakh
Maulana Abul Kalam Azad University of Technology1 lakh
Ness Wadia College of Commerce40,000
Nizam College41,000
PSG College of Arts and Science2 lakh
S.S. Jain Subodh PG College69,500
University of Lucknow2 lakh
Resource – shiksha.com

12th ke baad BCA kaise kare?

अब आप BCA के बारे कुछ कुछ जान चुके है आईये अब बात करते है कि 12th ke baad BCA kaise kare? इसके लिए आपको 12th में कम से कम 45% लाना होगा किसी भी स्ट्रीम से हो, उसके बाद आपको BCA में admission लेने के लिए entrance exam देना होगा। Entrance exam का रिजल्ट ही आपके किसी कॉलेज में सीट दिलाने में मदद करेगा। जैसे ही आपका नाम लिस्ट में आ जाता है तो admission ले कर अपना class सुरु कर सकते है।

BCA के बाद career option क्या है ?/ BCA के बाद क्या करे ?

निचे में कुछ position के नाम दिए हुए है जिसको BCA करने के बाद आप कर सकते है:

  • Data Scientist
  • Web Developer
  • Digital Marketer
  • Blockchain Developer
  • Product Management
  • Subject Matter Expert
  • Cyber Security Expert
  • AI Developer
  • Network Engineer
  • Data Analyst
  • Data Scientist
  • System Analyst
  • IT Consultant
  • Data Administrator
  • MCA कर सकते हो।
  • MBA कर सकते हो।
  • आप school या college में teacher बन सकते है।

BCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

Glassdoor के report के अनुसार, india में BCA करने के बाद जो जॉब मिलती है उसका औसत वेतन 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष हो सकता है। हालाँकि, यह fresher के लिए 2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये प्रति वर्ष और senior के लिए 4,00,000 रुपये से 10,00,000 रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है।

BCA करने के बाद कहाँ नौकरी लग सकती है?

जैसे ही आप BCA complete करते है आपके पास बहुत से रोजगार के साधन होते है। आपको government और private दोनों जगह में जॉब मिल सकती है।

Private Job देने वाले कुछ company के नाम इस प्रकार है : Apple, HCL, Wipro, NIIT, IBM, Capgemini, Infosys, Accenture, Oracle, TCS ऐसे और भी company है जो BCA पास student को job देते है।

इसके साथ साथ सरकारी संगठनों, आईटी कंपनियों, बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों, दूरसंचार, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपको जॉब मिल सकता है।

BCA करने के बाद कौन सी नौकरी लग सकती है?

BCA करने के बाद आपके पास बहुत से विकल्प होते है । हम आपको कुछ idea दे रहे है।

आप BCA के बाद बन सकते है : Software Developer, Web Designer & Developer, Network Administrator, Systems Analyst, Database Administrator, Information Security Analyst, Quality Assurance Tester, Mobile Application Developer, IT Project Manager, Cyber Security, Cloud Architect, IT Architect, Data Scientist, Hardware Engineer, Trouble-shooter, UI/UX Designer, Teacher, government job भी आप कर सकते है।

BCA करने से क्या-क्या फायदे हैं? और बीसीए कोर्स करने से क्या होता है?

BCA करने के बहुत से फायदे है आइये इसके बारे में बात करते है:

  1. इससे आपको बेहतर करियर option मिल रहा होता है। आपकी योग्यता के अनुसार IT क्षेत्र में आपको अनेक प्रकार के जॉब मिल रही होती है जैसे Web / App developer, network engineer जैसे और बहुत सी जॉब है जो आपको मिल रही होगी इसके बारे हम पहले ही बात कर चुके है।
  2. BCA करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर पा रहे होंगे अर्थात आप इसके योग्य हो जाते है।
  3. अगर आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नेस भी सुरु कर सकते है।
  4. BCA करने के बाद आपको अच्छे वेतन वाले जॉब मिल रहे होंगे। आपका वेतन आपके जॉब के पद और आपके योग्यता और कंपनी पर भी निर्भर करता है।
  5. BCA करने से आपको computer के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाता है की कंप्यूटर कैसे काम करता है, Software कैसे बनाये जाते है, website कैसे बनता है, network कैसे वर्क करता है जैसे बहुत सी चीजों की जानकारी प्राप्त होती है।
  6. आज के समय में भारत में IT उद्योग बूम पर है अर्थात आपको जॉब के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
  7. अगर आप BCA के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप MCA या MBA कर सकते है।
  8. BCA करने के बाद आपके में ये क्षमता आ जाती है आप अपने घर में कंप्यूटर या मोबाइल से सम्बंधित छोटी छोटी प्रॉब्लम को solve कर सकते है।

क्या कमजोर छात्र बीसीए कर सकता है?

अगर आपको इस क्षेत्र में कुछ करने का मन है और computer में आपकी रूचि है तो आप ये course जरूर कर सकते हो। बस आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा। थोड़ा time देना होगा।

क्या मैं बिना कंप्यूटर के बीसीए कर सकता हूं?

BCA course में आप कंप्यूटर के बारे में ही पढ़ रहे होते है। तो आपको कंप्यूटर की जरूरत तो जरूर होगी। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो अपने कॉलेज या इंस्टिट्यूट के कंप्यूटर से सारि चीजे सिख सकते है।

FAQ

Bachelor of Computer application

BCA 3 साल का under graduate program है।

बीसीए कोर्स की फीस 15,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह आपके कॉलेज के ऊपर भी

BCA में आपको Computer graphics और animation, Computer network, Operating System, Database Management System, Data Structure, Software Engineering, Web Development, Computer Architecture, AI, Machine Learning, Programming Language जैसे C, C++, Java, Python आदि।

ग्लासडोर के लेख के अनुसार, भारत में बीसीए स्नातक के लिए औसत वेतन 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष तक का salery मिल सकता है।

नहीं है। बस आपको अपना समय पढ़ाई में लगाना होगा।

अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अपना बहुमूल्य समय देने के बहुत बहुत धन्यवाद ❤️ 

Leave a Comment