Which course after 12th has a highest salary

“12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे ज्यादा सैलरी देता है?” Which course after 12th has a highest salary अक्सर ऐसे सवाल सारे के सारे students और parents के मन में होते है क्योकि यह आपके future का सवाल है। 12th ke baad career चुनना आपके सिर्फ future को प्रभावित नहीं करता है बल्कि आपके life के फाइनेंसियल स्टेबिलिटी और सफलता का new होता है।

क्या आपको भी Which course after 12th has a highest salary सवाल परेशान कर रहा है तो आपको tension लेने की जरूरत नहीं है। क्योकि इस blog में हम आपके सारे सवालों का जवाब देने वाले है। आपको सिर्फ एक ही काम करना है और वो है इस blog को लास्ट तक पढ़ना है ताकि आपके सारे सवालों के जवाब आसानी से मिल जाये और आप इसको अच्छे से समझ जाओ।

Importance of aligning interest with financial prospects.

कोई भी career चुनते समय आपको interest और financial prospects (आर्थिक संभावनाओं) के बीच का महत्व जरूर जान लेना चाहिए क्योकि अगर आप कोई भी करियर सिर्फ salary के आधार पर select करते हो तो हो सकता है आपका उस काम पर ज्यादा time तक मन न लगे और आपको वो काम समज में भी न आये, इससे एक प्रॉब्लम यह भी हो सकता है की आपको आप उस काम से कुछ सिख भी नहीं पाओगे और आपको इससे tension भी हो सकती है। इसी लिए आपको ऐसे career को select करना चाहिए जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो।

अगर आप अपने interest के हिसाब से career select करते हो तो आपको कुछ इस प्रकार का फायदा हो सकता है :

  • यह आपको अंदर से खुस रखेगा।
  • आप इसको लम्बे समय तक कर सकते हो।
  • अगर आप अपने interest का काम करोगे तो आपका काम में result भी अच्छा आएगा।
  • आपको जल्दी promotion मिल सकती है।
  • आपकी salary अच्छी हो सकती है।

Why Salary Matters in Career Selection?

ऐसा कोई भी इंसान नहीं होगा जो बिना salary के काम करता होगा क्योकि सबको अपनी life जीने के लिए पैसे की जरूरत होती है। salary से आप अपने जरूरत के चीजों को लेते हो इसके साथ साथ कुछ और भी चीजे है जिसके लिए आपके लिए salary इतना matter करता है। आइये जानते है करियर चयन में सैलरी का महत्व :

  • Financial independence and stability: आपकी salary आपको life में एक freedom देती है आप जो चाहे वो खरीद सकते हो जो चाहे वो खा सकते हो मतलब ये की अगर आपके पास पैसा है तो आपको एक stability मिलती है आपको खाने और सोने के लिए tension नहीं होती है।
  • आपको एक बेहतरीन life जीने का अवसर मिलती है।
  • आपको सुरक्षा भी मिलती है।
  • अगर आपकी salary अच्छी है और आप उससे खुस हो तो आपको motivation देती है वो काम को अच्छा से करने के लिए।

Which course after 12th has a highest salary

12th के बाद high सैलरी वाला कोर्स के नाम कुछ इस प्रकार है :

  • Science: Medicine, Engineering, Data Science.
  • Commerce: Chartered Accountancy (CA), Investment Banking, MBA after BBA.
  • Arts: Mass Communication, Law, Design (UX/UI).

आइये इसको थोड़ा detail से समझने का प्रयास करते है।

Top High-Salary Courses After 12th Science

अगर आप एक science student हो तो हम आपके लिए लेके आये है Top High-Salary Courses After 12th Science आसान और सरल भाषा में, चलिए तो बात करते है इसके बारे में।

  1. Medicine
    • Course: MBBS, BDS, BAMS, BHMS, और BPT ये कोर्स आप कर सकते है।
    • Career Option: डॉक्टर (सर्जन, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट) इसके साथ साथ विशेषज्ञ जैसे (कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक)।
    • Salary: 6 से 20 लाख प्रति वर्ष के बिच हो सकता है ये आपके अनुभव पर depend करता है।
  2. Engineering
    • Course: BCA, MCA, Computer Science and Engineering, Electronics and communication engineering, Machanical Engineering, Artificial and Robotics आदि।
    • Career Option: Web Developer, Software Engineer, Project Manager, UI UX Designer आदि।
    • Salary: लगभग 5 से 15 lakh प्रतिवर्ष के आसपास होता है।
  3. Data Science & Analytics
    • Course: B.Sc. in Data Science, B.Tech in Data Analytics
    • Career Option: Data Scientist, Data Analytics, Big Data Engineer आदि।
    • Salary: 8 से 25 लाख प्रतिवर्ष के आसपास होता है।
  4. Pharmacy
    • Course: B.Pharma, M.Pharma
    • Career Option: फार्मासिस्ट, ड्रग रिसर्चर, फार्मा कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर।
    • Salary:लगभग 4 से 10 लाख के आसपास होता है।
  5. Pilot Training
    • Course: Commercial Pilot License
    • Career Option: कमर्शियल पायलट, एयरलाइन कैप्टन।
    • Salary: 10 से 50 लाख प्रतिवर्ष के आसपास हो सकता है।
  6. Biotechnology
    • Course: B.Sc. in Biotechnology और B.Tech in Biotechnology
    • Career Option: बायोटेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, जेनेटिक इंजीनियर
    • Salary: लगभग 5 से 15 लाख के आसपास हो सकता है।
  7. Architecture
    • Course: B.Arch (Bachelor of Architecture)
    • Career Option: आर्किटेक्ट, सस्टेनेबल डिज़ाइनर।
    • Salary: लगभग 4 से 12 लाख प्रतिवर्ष के आसपास होता है।
  8. Nursing
    • Course: B.Sc. Nursing
    • Career Option: नर्स, मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर
    • Salary: लगभग 3 से 8 लाख प्रतिवर्ष के आसपास हो सकता है।
  9. Veterinary Science
    • Course: BVSc (Bachelor of Veterinary Science)
    • Career Option: वेटरनरी डॉक्टर, एनिमल सर्जन।
    • Salary: 4 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष हो सकता है।
  10. Cyber Security
    • Course: B.Tech in Cyber Security, Diploma in Ethical Hacking
    • Career Option: साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर।
    • Salary: 6 लाख से 20 लाख प्रति वर्ष हो सकता है।

Top High-Salary Courses After 12th Commerce

आइये अब बात करते है High-Salary वाली commerce course के बारे में। तो सबसे top में जो कोर्स है, वो है:

  1. Chartered Accountancy (CA): यह one of the best course है जिसमें financial accounting, auditing, और taxation के बारे में पढ़ाया जाता है।
    • Duration: यह 4 से 5 साल का होता है।
    • Career Option: Auditor, Financial Advisor, CFO, Tax Consultant .
    • Average Salary: 8 लाख से -20 लाख प्रति साल के आसपास होता है।
  2. Bachelor of Business Administration (BBA): यह उन students के लिए तैयार किया गया है जिनको Finance, Marketing, HR, International Business जैसे चीजों में intrest है।
    • Duration: 3 साल
    • Career Option: Business Analyst, Operations Manager, Marketing Manager
    • Average Salary: 4 से 10 लाख लाख प्रति वर्ष के आसपास होता है।
  3. Company Secretary (CS): यह उन छात्रों के लिया बनाया गया है जिनको corporate governance and legal compliance में इंट्रेस्ट है।
    • Duration: 3 से 4 साल
    • Career Option: Legal Advisor, Corporate Planner, Company Secretary
    • Average Salary: ₹6-12 LPA होता है।
  4. Cost and Management Accountant (CMA): यह उन लोगो के लिए है जो cost accounting, financial planning, and strategic management में अपना रूचि रखते है।
    • Duration: 3 से 4 साल
    • Career Option: Cost Accountant, Financial Consultant, Risk Manager.
    • Average Salary: ₹6-15 LPA होता है।
  5. Bachelor of Commerce (B.Com) with Specialization: यह उन लोगो के लिए है जो Banking & Finance, Accounting, or International Business में अपना रूचि रखते है।
    • Duration: 3 साल
    • Career Option: Accountant, Tax Analyst, Financial Planner.
    • Average Salary: ₹3-8 LPA के आसपास होता है।
  6. Economics Honours (BA/B.Sc in Economics): यह उन लोगो के लिए है जो अपना करियर data analysis, research, and policy-making में बनाना चाहते है।
    • Duration: 3 साल
    • Career Option: Economist, Data Analyst, Investment Analyst.
    • Average Salary: ₹6-12 LPA के आसपास होता है।
  7. Bachelor of Law (LLB – Integrated Course): यह उन लोगो के लिए है Advocate वगेरा बनना चाहते है, यह commerce और low का mix वाला course है।
    • Duration: 5 वर्ष का होता है।
    • Career Option: Corporate Lawyer, Legal Consultant, Advocate.
    • Average Salary: ₹5-12 LPA के आसपास होता है।
  8. Bachelor of Management Studies (BMS): यह उन लोग के लिए design किया गया है जो अपना करियर management, leadership, and entrepreneurial में बनाना चाहते है।
    • Duration: 5 वर्ष का होता है।
    • Career Option: Project Manager, Management Consultant, Business Strategist
    • Average Salary: ₹4-10 LPA के आसपास होता है।
  9. Digital Marketing Courses: यह एक short term कोर्स है जो लोग पढ़ाई लिखे से दूर अपना career ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है उन लोगो के लिए है।
    • Duration: 6 महीने से 2 वर्ष के आसपास होता है।
    • Career Option: Digital Marketing Manager, SEO Specialist, Social Media Strategist.
    • Average Salary: ₹4-15 LPA
  10. Hotel Management: ऐसे student जिनको management में intrest है उनके लिए यह best course है।
    • Duration: 3-4 वर्ष के आसपास होता है।
    • Career Option: Hotel Manager, Event Coordinator, Food and Beverage Manager.
    • Average Salary: ₹4-12 LPA
  11. Bachelor of Design (B.Des – Fashion/Interior/Graphic Design)
    • Duration: 3-4 वर्ष के आसपास होता है।
    • Career Option: Fashion Designer, Interior Designer, Product Designer.
    • Average Salary: ₹4-10 LPA के आसपास होता है
  12. Certified Financial Planner (CFP)
    • Duration: 6 महीने से 2 वर्ष के आसपास होता है।
    • Career Option: Financial Planner, Wealth Advisor, Portfolio Manager
    • Average Salary: ₹5-15 LPA के आसपास होता है।

Top High-Salary Courses After 12th Arts

आइये अब बात करते है Top High-Salary Courses After 12th Arts के बारे में बात करते है।

Course Details
Bachelor of Arts (BA) in Economics
Duration: 3 years का होता है।
Average Salary: ₹5-12 LPA के आसपास होता है।
Details: यह उन लोगो के लिए है जो economic theories, data analysis, and policy-making में अपना करियर बनाना चाहते है।
Career Roles: Economist, Data Analyst, Policy Advisor, Financial Analyst.
Bachelor of Fine Arts (BFA)Duration: 3-4 years का होता है।
Average Salary: ₹4-10 LPA के आसपास होता है।
Details: यह उनलोगो के लिए जो creative fields like painting, sculpture, or performing arts. में अपना करियर बनाना चाहते है।
Career Roles: Graphic Designer, Animator, Art Director, Visual Artist.
Bachelor of Design (B.Des)Duration: 3-4 years
Average Salary: ₹5-15 LPA
Specializations: यह ऐसे students के लिए है जो अपना करियर Fashion Design, Interior Design, Graphic Design, Product Design में बनाना चाहते है।
Career Roles: Fashion Designer, Interior Designer, UX/UI Designer, Product Manager.
Law (BA LLB – Integrated Course)Duration: 5 years
Average Salary: ₹6-20 LPA
Details: यह arts और law का combine course है, यह उनके लिए है, जो legal field में अपना करियर बनाना चाहते है।
Career Roles: Corporate Lawyer, Advocate, Legal Consultant, Judge.
Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)Duration: 3 years
Average Salary: ₹4-12 LPA
Details: जो लोग अपना career media, journalism, and advertising में बनाना चाहते है यह उनके लिए के अच्छा ऑप्शन है।
Career Roles: Journalist, Media Planner, PR Specialist, News Anchor.
Hotel Management (Bachelor of Hotel Management – BHM)Duration: 3-4 years
Average Salary: ₹5-15 LPA
Details: ऐसे student जो hospitality and tourism management में रूचि रखते है वो यह course कर सकते है।
Career Roles: Hotel Manager, Event Planner, Food and Beverage Manager
Bachelor of PsychologyDuration: 3 years
Average Salary: ₹4-10 LPA
Details: यह कोर्स उनके लिए है जो human behavior, counseling, and mental health में रूचि रखते है।
Career Roles: Clinical Psychologist, HR Specialist, Counselor, Therapist.
Bachelor of Social Work (BSW)Duration: 3 years
Average Salary: ₹3-8 LPA
Details: यह कोर्स उनके लिए है जो NGOs, government, and community organizations में अपना रूचि रखते है।
Career Roles: Social Worker, NGO Manager, Policy Analyst.
Digital MarketingDuration: 6 months to 2 years
Average Salary: ₹4-15 LPA
Details: जो लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कामना चाहते है वो यह कोर्स कर सकते है।
Career Roles: Digital Marketing Specialist, Content Strategist, SEO Expert.
Event ManagementDuration: 1-3 years (Certification or Degree)
Average Salary: ₹4-12 LPA
Details: जिनको events organizing and managing , weddings, and corporate functions अच्छा लगता है वो ये जरूर करे।
Career Roles: Event Manager, Wedding Planner, Brand Consultant.
Foreign Language CoursesDuration: 6 months to 3 years
Average Salary: ₹5-20 LPA
Details: अगर तुम अपना career translation and international business में रूचि रखते हो तो ये जरूर करना।
Career Roles: Translator, Interpreter, Diplomat, Foreign Language Trainer.
Bachelor of Business Administration (BBA)Duration: 3 years
Average Salary: ₹4-10 LPA
Specializations: यह कोर्स Marketing, HR, International Business, Entrepreneurship के लिए बेस्ट है।
Career Roles: Business Analyst, Operations Manager, Marketing Manager.
Bachelor of Education (B.Ed)Duration: 2 years (after graduation)
Average Salary: ₹3-8 LPA
Details: वो लोग जो teaching and education management interest रखते है। उनके लिए एक अच्छा कोर्स है।
Career Roles: Teacher, Curriculum Developer, Educational Consultant.
Travel and Tourism ManagementDuration: 3 years
Average Salary: ₹4-10 LPA
Details: अगर आप travel industry, customer service देना अच्छा लगता है तो ये कोर्स जरूर करे।
Career Roles: Travel Consultant, Tour Manager, Airline Executive.

Factors That Influence High Salaries In Hindi

आइये अब कुछ ऐसे factors के बारे में जानते है जिनके वजह से आपको अच्छी salary मिलती है या फिर मिल सकती है यह फिर कहे की यही करना है आपको आपका कंपनी आपको सैलरी अच्छी खासी देती है।

  • Industry and Sector
    • आप कौन से sector में काम कर रहे हो यह आपके salary और आपके growth के लिए बहुत important है। कुछ sector जैसे technology, finance, healthcare, and consulting ये आपको अच्छी सैलरी देती है क्योकि यह ऐसा सेक्टर है जिसमे कोई भी सेक्टर मोटी पैसा बनाती है। जाहिर सी बात है जो अच्छा पैसा बनाएगी वो अपने employee को भी अच्छी सैलरी देगी।
    • Example के लिए आप एक software engineer को ले सकते हो ये एक tech सेक्टर में काम करता है इस लिए इसकी सैलरी अच्छी होती है।
  • Educational Qualification
    • आपका education आपका skill भी आपके job, आपके सैलरी के लिए बहुत important है क्योकि आपके पास जीतना ज्यादा skill या नॉलेज होगा आप उतना ही उस काम के लिए एक काबिल employee होंगे तो जाहिर सी बात कंपनी आपको ज्यादा सैलरी के साथ जॉब देगी।
    • जितनी ज्यादा education और skill होगा उतना ज्यादा सैलरी मिलने का chance है।
  • Experience and Expertise
    • एक फ्रेशर और Experience वाले बन्दे में salary का बहुत ज्यादा अंतर हो सकता है क्योकि जो पहले से काम कर रहा होगा उसके पास उसका expertise होगा उसको अनुभव होगा किसी काम को करने के लिए, हमारा मतलब यह है की आपके पास जितनी experience होगी आपका सैलरी उतना ही ज्यादा होगा।
  • Location
    • आप कौन से जगह में काम कर रहे हो यह भी आपके लिए बहुत मायने रखता है क्योकि सब जगह की महंगाई same नहीं होती है जगह देख कर अलग अलग होती है तो आपको आपके psoting एरिया के हिसाब से भी salary दिया जाता है।
  • Demand for the Role
    • आप जिस role के लिए जॉब कर रहे हो वह अभी demand में है या नहीं। यह भी आपके सैलरी के लिए बहुत important है क्योकि जो role demand में होगी उसके लिए company आपको ज्यादा salary देगी।
    • For example अगर आप data science, cybersecurity जैसे role अभी बहुत demand में इस लिए इस role वाले employee को ज्यादा salary मिलती है।
  • Work Ethic and Attitude
  • Innovation and Value Creation
  • Networking and Connections
  • Job Role and Responsibilities
  • Certifications and Additional Qualifications
  • Economic Factors
  • Negotiation Skills
  • Company Size and Reputation
  • Performance and Productivity

ये सब ऐसे कारक है जिसके नाम से आपकी सैलरी प्रभावित होती है।

How to Choose the Best Course for You

अगर short में बताए तो सबसे पहले अपने Interest and Strengths का पता लगाए फिर market में क्या चल रहा है इसके लिए रिसर्च करे फिर अपने से सीनियर से बात करे और मार्गदर्शन ले।

इसको जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग के Importance of aligning interest with financial prospects वाले पैराग्राफ को पढ़े।

Conclusion

हम आशा करते है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। हम आपको बताना चाहेंगे की salary important है लेकिन success पाने के लिए आपके में passion होना चाहिए।

FAQs 

सर्जन, एयरोस्पेस इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और मैकेनिकल इंजीनियर

MBBS

नहीं, कॉमर्स, साइंस से ज़्यादा सैलरी देने वाला कोर्स नहीं है।




Leave a Comment