12 ke baad nurse kaise bane?

12th के बाद नर्स बनना आपके लिए एक best career option है। इस लेख में हम 12 ke baad nurse kaise bane? और इससे सम्बंधित सारी सवालों का जवाब दे रहे होंगे।

12 ke baad nurse kaise bane?

Nurse kya hai ? नर्स किसे कहते है?

नर्स ऐसे व्यक्ति होते है जो लोगो की देखभाल करते है उनका treatment करते है किसी भी प्रकार के बीमारी से लड़ने में मरीज का मदद करते है। एक नर्स hospital, clinic, nursing home आदि जगह में काम कर सकते है। इनका मुख्य कार्य मरीज के हेल्थ को मॉनिटर करना, समय में दवाई देना, मरीज और उनके परिवार वालो को educate और support करना है। इसके साथ साथ मरीज को मानसिक रूप से भी support करना होता है की वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे।

Nursing Course Ke Liye Kya Qualification Chahiye?

12th के बाद नर्स बनने के कुछ खास educational aur professional requirements होती है।

क्षेत्रविवरण
✋🏻शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)(GNM) डिप्लोमा या Bachelor of Science in Nursing (B.Sc Nursing)
M.Sc Nursing या पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा/डिग्री प्रोग्राम
✋🏻लाइसेंसिंग और पंजीकरण (Licensing and Registration)भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) या राज्य नर्सिंग काउंसिल के माध्यम से लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करना
✋🏻कौशल और गुण (Skills and Qualities)मानव शरीर की संरचना, कार्यप्रणाली, और विभिन्न चिकित्सा स्थितियों का ज्ञान होना चाहिए।
दवाओं के बारे में जानकारी, घावों की देखभाल, और मरीज की निगरानी करने की क्षमता
मरीजों, परिवारों और हेल्थकेयर टीम के साथ अच्छे से बात करना आना चाहिए।
मरीजों की देखभाल करते समय आपको उसका एक बच्चे जैसे ध्यान रखना आना चाहिए।
मरीज की हेल्थ रिपोर्ट बनाना आना चाहिए।
✋🏻इंटर्नशिप/क्लिनिकल अनुभव(Internship/Clinical Experience)नर्सिंग प्रोग्राम के दौरान आपको व्यावहारिक प्रशिक्षण और इंटर्नशिप पूरा करना होगा।
✋🏻लगातार शिक्षा(Continuous Learning)आपको लगातार कुछ कुछ सीखते रहने की आदत होना चाइये।

12th Ke Baad Nursing Course Kaun Kaun Se Hai?

12th के बाद अगर आप नर्स बनना चाहते है तो आप निचे दिए गए Nursing Course को कर सकते है:

  • Deploma Course
    • ANM: Auxiliary Nurse Midwife – दो साल का deploma कोर्स है।
    • GNM: General Nursing Midwifery – तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है।
    • Diploma In Home Nursing
    • Diploma In Nursing Administration
    • Diploma In Neuro Nursing
  • Degree
    • BSc Nursing – यह चार साल का स्नातक कोर्स है।
  • Master Course
    • MSc Nursing – यह दो साल का स्नातक कोर्स है।
  • Other Cirtificate Course
    • Certificate In Home Nursing Course
    • Certificate In Ayurvedic Nursing
    • Certificate In Maternal And Child Health Care
इसे भी पढ़े: 12th ke baad kya kare? 🚀

Nursing Course Kaise Kare ?

Nursing Course करने के लिए आपको निचे दिए गए बातो को ध्यान में रखना होगा।

  • ऊपर बताये गए course के योग्यता को सुनिश्चित करे की आप इसको फुलफिल कर पा रहे हो या नहीं।
  • अगर आप योग्य है तो आपके द्वारा select किये गए कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज से पूरा करे।
  • रोजाना क्लास अटेंड करे और पढ़ाई पे अच्छे से ध्यान दे।
  • इसके लिए आप इंटरनेट, youtube का भी use कर सकते है।
  • अपना कोर्स complete करे और सर्टिफिकेट हासिल करे।
  • जॉब का अवसर मिलने पर उसमे भाग ले और जॉब हासिल करे।
हम पढ़ रहे है : 12 ke baad nurse kaise bane?

12 ke baad nurse kaise bane?

Nursing एक बहुत ही अच्छा career option है इसके लिए आपको निम्न बातो को ध्यान देना होगा:

  • योग्यता पूरा करे
    • अच्छे नंबर के साथ 12th पूरा करे।
    • जिसमे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान ये subject को पढ़ना अनिवार्य है।
  • सही कोर्स का चयन
    • ANM: Auxiliary Nurse Midwife
    • GNM: General Nursing Midwifery
    • BSc Nursing
    • MSc Nursing
  • Nursing कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए entrace exam दे।
  • किसी अच्छे मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन ले।
  • पढ़ाई में ध्यान दे।

Nursing Ke Baad Kya Kare?

Nursing करने के बाद आपके पास बहुत से option है जो इस प्रकार है:

  • मेडिकल, सर्जिकल, आईसीयू, पीएनसी जैसे विभागों में नर्स के रूप में काम कर सकते है।
  • प्राइवेट क्लिनिक में नर्स का काम कर सकते है।
  • आप सैन्य नर्स भी बन सकते है।
  • नर्सिंग रिसर्च में शामिल हो सकते है।
  • आप आगे की पढ़ाई कर सकते है जैसे MSC Nursing, PHD, MBA आदि।
  • आप नर्सिंग शिक्षक बन सकते है।
  • नर्सिंग प्रशासन बन सकते है।
  • नर्सिंग लेखक बन सकते है।
  • नर्सिंग कंसल्टेंट बन सकते है।

इसके साथ साथ आप ये सब भी बन सकते है :

Staff NurseNursing Supervisor
Nursing OfficerNursing Superintendent
Senior NursePaediatric Nurse
Patient Care CoordinatorMedical Records Technician

BSC Nursing me Kitne Subject Hote Hai ?

जब आप BSC Nursing कर रहे होंगे तो आपको कुछ इस प्रकार के विषयो के बारे में पढ़ना होगा।

एनाटॉमीफिजियोलॉजीबायोकेमिस्ट्री
माइक्रोबायोलॉजीपैथोलॉजीनर्सिंग फंडामेंटल्स
मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंगमनोरोग नर्सिंगप्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग
बाल स्वास्थ्य नर्सिंगसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगन्यूट्रिशन और डायटेटिक्स
सोशल साइंसमनोविज्ञाननर्सिंग प्रशासन

Nursing Me Salary Kitni Hoti Hai?

Nurse लोगो की सैलरी विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है कोर्स, अनुभव, नौकरी का स्थान, नौकरी का प्रकार आदि लेकिन हम आपको एक अनुमानित salary को बता रहे है।

Course Salary
ANM 15 से 40 हजार रूपये प्रति माह
GNM 20 से 45 हजार रूपये प्रति माह
BSC Nursing25 से 60 हजार रूपये प्रति माह
MSC Nursing 35 से 80 हजार रूपये प्रति माह

आर्मी में नर्स कैसे बनें?

आर्मी में नर्स बनने के लिए आपको मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) जैसे कोर्स को करना होगा। इसके लिए आपको इन बातो का ध्यान देना चाहिए:

  • इसके लिए आपको science stream से 12th पास करना होगा।
  • आपकी आयु 18 से 35 साल के बिच होना चाहिए।
  • भारतीय सेना के द्वारा बनाये गए नियम के तहत शारीरिक योग्यता को पूरा करना होगा।
  • आपको NEET का exam क्लियर करना होगा।
  • आपके मार्क के हिसाब से आपका चयन किया जायेगा।
  • चयन होने के बाद आपको आर्मी के मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग करना होगा।

By – Ayush Arena

हम आशा करते है कि 12 ke baad nurse kaise bane? इस सवाल  का जवाब मिल गया होगा। 

Read also:


Leave a Comment